Sikkim Travel Guide 2025 | Low Budget Trip Plan, Best Places

Sikkim Travel Guide :- अगर आपको भी पहाड़ों में घूमना पसंद है तो फिर आप लोग हिमालय के पहाड़ों में घूम सकते हैं तो चलिए आज मैं आपको सिक्किम कैसे घूम इसके बारे में बताने जा रहा हूं और कैसे आप हिमालय के पहाड़ों के दर्शन बहुत ही सुंदर कर सकते हैं मैं आपको बताऊंगी कि कैसे आप कम बजट में भी Sikkim ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

हिमालय के सुंदर पहाड़ सब लोगों को अट्रैक्ट करते हैं काफी सारे लोगों का सपना होता है कि वह लोग सिक्किम घूमने जाएं परंतु अधिक बजट महंगाई के जमाने में कोई लोग नहीं जा पाते हैं ऐसे में मैं आपके लिए प्लान किया है कि आप लोगों को सिक्किम कब जाना चाहिए लो बजट में सिक्किम कैसे जाएं सिक्किम में कहां रुके सिर्फ टीम की सबसे बेस्ट जगह घूमने की कौन-कौन सी हैं सारी चीजों को मैंने इस आर्टिकल में Cover किया है

सिक्किम कैसे जाएं? -Sikkim Travel Guide

सिक्किम जाने के दो रास्ते हैं अगर आप लोग ट्रेन से जाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले न्यू जलपाईगुड़ी जाना होगा वहां से आपको सिक्किम के लिए काफी शेयर्ड ऑटो टैक्सी मिल जाएंगे अगर आप लोग फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो आपको Bagdogra Airport पहुंचना होगा वहां से आपको काफी सारे शेयर ऑटो टैक्सी मिल जाएंगे जो कि आपको सिक्किम पहुंचा देंगे

सिक्किम में कहां रुके?

काफी सारे सोलो ट्रैवलर और ग्रुप ट्रैवलर का क्वेश्चन होता है कि वह लोग कम बजट में कैसे रुके हैं तो ऐसे में मैं आपको कुछ ऐसे प्लेस बताऊंगा जहां पर आप सस्ते में रख सकते हैं

  • Gangtok: MG Marg  के पास आप लोगों को अपना होटल बुक कर रहा है जहां आपको होटल के प्राइस  ₹800 से शुरू होकर ₹1200 तक में मिल जाएगा 

अगर आप लोग होमस्टे में रुकना चाहते हैं तो आप Lachen/Lachung होमस्टे में रख सकते हैं जहां आपको ₹700 से लेकर हजार रुपए तक में कमरा मिल जाएगा 

अगर आप सोलो आ रहे हैं और अकेले रहना चाहते हैं तो आप लोग Pelling मैं अपना हॉस्टल बुक कर सकते हैं यहां आपको 500 से ₹600 में हॉस्टल मिल जाएगा

सिक्किम में क्या खाएं?

सिक्के में वैसे तो खाने की काफी सारे ऑप्शंस उपलब्ध है परंतु अगर आपको यहां का फेमस फूड खाना है तो आप यहां

  • Thukpa, Momos,
  • Phagshapa (Local Sikkimese Food),
  • Street Food: ₹50 – ₹100 per plate,
  • Veg Thali: ₹150 – ₹200

खा सकते हैं जो की काफी अफॉर्डेबल है 

सिक्के में कहां घूमे 

वैसे तो सिक्के में घूमने की काफी सारी जगह हैं पर मैं आपको कुछ ऐसे प्लेस बताऊंगा जहां पर अगर आप घूमेंगे तो आपको काफी ज्यादा सुकून महसूस होगा और मैं आपके लिए एक लिस्ट तैयार करी है कि आप लोग सिक्के में कहाँ-कहाँ पर घूम सकते हैं जो कि कुछ इस प्रकार है

  • Gangtok (Capital City)
  • ✔ MG Marg
  • ✔ Hanuman Tok
  • ✔ Tashi View Point

North Sikkim (Special Permit Required)

  • ✔ Gurudongmar Lake
  • ✔ Yumthang Valley (Valley of Flowers)

West Sikkim

  • ✔ Pelling – Kanchenjunga View
  • ✔ Skywalk

Low Budget Tips for Sikkim Trip

अगर आप को बजट में अपनी सिक्किम ट्रिप को कंप्लीट करना चाहते हैं तो मेरे तरफ से आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स है जिनको आपको ध्यान में रखना चाहिए

  • आपको हमेशा शेयर टैक्सी का इस्तेमाल करना चाहिए 
  • अगर आप सोलो है तो होमस्टे या फिर हॉस्टल में रुके 
  • कोशिश करें कि आप लोग of season में जाए जहां पर होटल के रेट काफी ज्यादा कम होते हैं 
  • यहां आप घूमने के लिए लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें जो की काफी सस्ता पड़ता है 
  • किसी अच्छे रेस्टोरेंट में खाना खाने की जगह है रोड साइड या ढाबे पर खाएं

निष्कर्ष – Sikkim Travel Guide : Low Budget में पूरा Plan

Sikkim एक काफी सुंदर घूमने की जगह है अगर आप बजट में ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपको मेरी बताई हुई बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे कि आपका बजट काफी ज्यादा काम रहेगा और आप लोग कम खर्चे में पूरा सिक्किम भी घूम सकते हैं मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे द्वारा बताई हुई जानकारी पसंद आई होगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top