Pushkar Budget Guide 2025 – ₹4000 में Desert + Culture Trip कैसे करें?

Pushkar Budget Guide :- राजस्थान का पुष्कर एक काफी फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है यहां काफी सारी जगह से टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं यहां आप पुष्कर की फेमस Pushkar Lake और Brahma Temple (दुनिया का इकलौता मुख्य मंदिर), Camel, Safari & Desert Camping देखने और करने आ सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप ₹4000 के भीतर पुष्कर की ट्रिप को कंप्लीट कर सकते हैं और पूरा गाइड मैं आपको इस आर्टिकल में करूंगा 

Pushkar कैसे पहुंचे हैं ?

पुष्कर जाने की काफी सारे रास्ते हैं आप अपनी सुविधा अनुसार कैसे भी जा सकते हैं 

By Train – अगर आप उसका ट्रेन से जाना चाहते हैं तो आपको अजमेर तक पहुंचना होगा आप लोग दिल्ली कानपुर और भी अन्य जगहों से अजमेर के लिए डायरेक्ट ट्रेन ले सकते हैं अगर आप स्लीपर क्लास से आएंगे तो आपको ₹400 से लेकर ₹600 तक लगेंगे अजमेर आने के बाद आपको पुष्कर के लिए ऑटो या फिर बस मिल जाएगी जो की 11 किलोमीटर है तो आप अपने अनुसार बुक कर सकते हैं 

पुष्कर में कहां रुके हैं ?

पुष्कर में वैसे तो रुकने की काफी सारी जगह है परंतु अगर आप सोलो आ रहे हैं तो आपके लिए मैं कुछ चीपेस्ट ऑप्शन बता दे रहा हूं 

  • Dorm beds: ₹400–600 per night
  • Budget Guesthouse room: ₹800–1000 per night

आप लोकल ही यहां पर काफी सारे होटल को चेक आउट कर सकते हैं जो कि सस्ते में मिल जाएंगे 

पुष्कर में कौन-कौन सी एक्टिविटी करें ?

पुष्कर में वैसे तो करने के लिए काफी सारी एक्टिविटी है परंतु मैं आपको कुछ चुनिंदा एक्टिविटी के बारे में बता रहा हूं आप जो अगर आप करेंगे तो आपको हमेशा याद रहेंगे और यह सारी बेस्ट एक्टिविटी रहेगी 

  • Pushkar Lake & Brahma Temple Darshan – Free
  • Local Bazaar Shopping – ₹200–300 (jewellery, clothes, souvenirs)
  • Camel Safari + Desert Camping (Evening package) – ₹800–1200 (includes camel ride, folk dance, dinner)
  • Sunset at Savitri Temple (Trek or Ropeway) – Ropeway ₹150
  • Cultural Evening in Desert Camp – Included in Safari package
  • Colorful Bazaars & Street Food

पुष्कर आने का पूरा प्लान ?

सबसे पहले आपको अपनी Rail Tickets को बुक करना है उसके बाद पुष्कर पहुंच जाना है पुष्कर पहुंचने के बाद आप अगर रात के टाइम पहुंच रहे हैं तो आप अपना Stay Book कर लीजिए सुबह आप लोग घूमने के लिए निकलिए मैं आपके ऊपर काफी सारी Placess बताई है आप वहां पर घूम सकते हैं 

Read Also – जेजू आईलैंड Travel Guide

अगर आप Desert Safari करना चाहते हैं तो फिर आप वह भी कर सकते हैं जो की काफी सस्ते में हो जाती है आप तीन से चार दिन आराम से पुष्कर में रह सकते हैं और तरह-तरह की पकवान और कलर को एक्सप्लोर कर सकते हैं 

निष्कर्ष – Pushkar Budget Guide

मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे द्वारा बताई हुई जानकारी जिसके अंदर मैंने आपको बताया कि पुष्कर कैसे आए और पुष्कर में कहां-कहां रुके और कैसे आप उसे कर में पूरी तरीके से घूम सकते हैं मैं आशा करता हूं आपको मेरे द्वारा बताई हुई जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप हमें नीचे ईमेल आईडी पर संपर्क करें 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top