2025 में Online Fraud से कैसे बचें? | Online Scam Protection Guide in Hindi

Online Fraud :- जैसे-जैसे हम लोग मॉडर्न होते जा रहे हैं वैसे-वैसे साइबर अटैक्स और ऑनलाइन फ्रॉड बढ़ते जा रहे हैं तो ऐसे में हमारे और भी ज्यादा सतर्कता लेकर आने की जरूरत है और हमें Online Fraud से बचने के लिए काफी सारे स्टेप्स को लेना चाहिए वरना हमें काफी सारी दिक्कत आ सकती हैं आज के समय नए-नए तरीके के scams जैसे AI Scam Calls, Fake Investment Apps और Phishing Links काफी काफी जोरों शोरों से आगे बढ़ रहे हैं तो ऐसे में हमें खुद को ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचाई इसके बारे में पूरा आर्टिकल मैं आपके लिए लिखा है। 

Online Fraud से बचने के लिए 10 जरूरी टिप्स

मैं आपके लिए कुछ इंपॉर्टेंस पॉइंट कलेक्ट करें हैं और आपको 10 पॉइंट्स में बताया है कि आप किस तरीके से ऑनलाइन फ्रॉड से अपने आप को बचा सकते हैं और अपने फैमिली और अपने फ्रेंड्स को इसके बारे मैं बात कर उनको सचेत कर सकते हैं 

1. Unverified Links पर क्लिक न करें

काफी सारे ऐसे ईमेल और मैसेज होते हैं जहां पर आपको लिंक देखने को मिलती है तो आपको उन लिंक पर क्लिक नहीं कर रहा है क्योंकि यह लिंक उन वेरीफाइड होती हैं और ऐसे लिंक से आपका फोन हैक हो सकता है और आपके फोन का इंपोर्टेंट डाटा बैंक डिटेल्स हैकर्स के पास जा सकती हैं 

2. स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं 

आप अपना अकाउंट और सोशल मीडिया अकाउंट्स और जितने भी आपके ऑनलाइन अकाउंट से उनका पासवर्ड आपको स्ट्रांग बनाना है आपको बड़ा पासवर्ड नहीं रखता है आप यूट्यूब पर काफी सारी वीडियो है जो की देख सकते हैं जिनमें आपको बताया है कि किस तरीके से आप अपना पासवर्ड स्ट्रांग तरीके से बना सकते हैं 

3. ऑनलाइन पेमेंट करते समय 

आज के समय में यह स्कैन काफी ज्यादा ट्रेंड पर चल रहा है आप किसी भी कर कोड को स्कैन करते हैं और साथ में आपको Pay Request Accept देखने को मिलता है तो ऐसे में आपको कभी भी इसको एक्सेप्ट नहीं करना है यह आपके अकाउंट से पैसे गायब करने का तरीका है 

4. किसी को अपनी बैंक डिटेल शेयर ना करें 

आज के समय बैंक डिटेल्स काफी इंपोर्टेंट हो गई है क्योंकि अभी के समय साइबर अटैक्स का सारा ध्यान आपके बैंक अकाउंट पर होता है और यह लोग आपके बैंक अकाउंट को किसी भी तरह के से खाली करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपनी बैंक डिटेल्स प्राइवेट रखती है और किसी को भी शेयर ना करें साथ में ही आप कोई भी OTP या CVV नहीं शेयर करें 

5. ऑफिशियल ऐप डाउनलोड करें 

आज के समय काफी सारे मार्केट में एप्लीकेशन है जिसकी डुप्लीकेट एप्लीकेशन भी चल रहे हैं तो ऐसे में आप कोई भी ऐप डाउनलोड कर रहे हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर से ही डाउनलोड करें अलग तरीके से डाउनलोड करने की कोशिश ना करें उसमें वायरस हो सकता है और आपका डिवाइस हैक हो सकता है 

Read – Students के लिए Best Free Websites

6. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस कैंप से बचें  

आपके पास आज के समय लेटेस्ट स्कैन के रूप में वीडियो कॉल आ सकती है जहां पर आपका फेस को किसी भी गलत जगह पर दिखाया जा सकता है और आपको डरा कर पैसे हड़पने की कोशिश करी जा सकती है 

7. पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल न करें 

अगर आप कहीं मजबूरी में फंसे हैं तो फिर बात अलग होती है परंतु अगर आपके फोन में इंटरनेट है और आप पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट हो गई है तो आपको कभी भी इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करना है और कोशिश करें कि पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट ना हो 

8. साइबर क्राइम की रिपोर्ट करें 

अगर आपके साथ कोई भी फ्रॉड हो गया है तो फिर आप साइबर क्राइम वेबसाइट पर जाकर अपने स्कैन की रिपोर्ट कर दें जिससे कि आपका कैसे गवर्नमेंट के पास चला जाएगा 

9. वेबसाइट ऑथेंटिकेशन चेक करें 

आप जब भी किसी भी वेबसाइट को खोलते हैं तो आप उसको चेक कर लीजिए की वेबसाइट ऑफिशल है या नहीं क्योंकि आज के समय काफी सारे वेबसाइट फर्जी बना रहे हैं और आपको पता भी नहीं चलेगा कि कौन सी वेबसाइट असली है या फिर नकली 

10 WhatApp से Scam

आज के समय व्हाट्सएप भी काफी प्रचलित तरीका बन चुका है स्कैन करने का आपके पास आपके फ्रेंड या किसी का नाम लेकर आपसे मैसेज किया जाएगा और आपसे पैसे मांगने जाएंगे तो ऐसे में आपको कभी भी इस तरीके की धोखाधड़ी में नहीं फसना है 

निष्कर्ष – Online Fraud Se Kaise Bache

आज के समय इस आज के समय ऑनलाइन Scam काफी ज्यादा बढ़ रही है उन्हीं को देखते हुए मैं आपके लिए यह आर्टिकल लिखा था आपको मेरे द्वारा लिखा हुआ आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और ऐसे ही अपने फ्रेंड्स के पास से शेयर करती रही है जिससे कि उनको भी सोशल मीडिया और इंटरनेट से बचने के तरीके पता चल सके 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top