Mount Abu Budget Travel 2025 – Rajasthan का Hill Station under ₹4000

जरा भी राजस्थान घूमना चाहते हैं और ऐसे में राजस्थान की गर्मी और धूल से काफी दूर हटकर कुछ नया देखना चाहते हैं तो आप के लिए Mount Abu एक परफेक्ट प्लेस हो सकती है यह राजस्थान में एक ऐसा एकमात्र हिल स्टेशन है जो की अरावली की पहाड़ियों में बसा हुआ है 2025 में यह काफी बढ़िया जगह है जिसका बजट कम है और या फिर स्टूडेंट हो तो आप यह जगह घूम सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस ट्रिप को ₹4000 के अंदर कर सकते हैं तो चलिए आज किस आर्टिकल में Mount Abu Budget Travel के बारे में बताऊंगा 

Mount Abu क्यों जाएं ?

यह हिल स्टेशन राजस्थान में पड़ता है और यह राजस्थान का एकमात्र ऐसा हिल स्टेशन है जहां पर मौसम सुहावना रहता है और यहां पर गर्मी 20 डिग्री से भी कम रहती है 

Mount Abu मैं आपको जिले पहाड़ मंदिर और सनसेट पॉइंट भी देखने के मिलेंगे यहां की जिले आपको सम्मोहित कर देगी यह जगह कपल सॉल्व ट्रैवलर के लिए बेस्ट है 

Delhi से Mount Abu कैसे पहुंचे 

दिल्ली से माउंट आबू पहुंचने के तीन रास्ते हैं आप अपनी मर्जी और अपने बजट के अनुसार पहुंच सकते हैं 

1. Train :- दिल्ली से माउंट आबू के लिए काफी सारी ट्रेन चलती है आप लोग Delhi से Sleeper Class ले सकते हैं 

2. Bus :- जयपुर या उदयपुर से सीधी बसें मिल जाती हैं। दिल्ली से बस: ₹700 – ₹900 (सिर्फ एक तरफ)

Mount Abu में रुकने के लिए सस्ते रूम 

अगर आप एक सोलो ट्रैवलर हैं तो आपके पास काफी सारे ऑप्शंस है यहां पर रुकने के लिए और अगर आप फैमिली या फ्रेंड्स के साथ आ रहे हैं तब भी आप यहां पर काफी सारी जगह पर रख सकते हैं 

अगर आप सोलो आ रहे हैं तो मैं आपको रिकमेंड करूंगा कि आप लोग हॉस्टल में रुके हैं क्योंकि यहां पर आपको नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस मिलेगा और अगर आप फैमिली के साथ जा रहे हैं तो आपके रूम सस्ता पड़ेगा 

डॉरमेट्री बेड आपको ₹400 से ₹500 प्रति बैठ के हिसाब से मिल जाएगा और अगर आप रूम लेना चाहते हैं तो ₹800 से लेकर ₹1200 तक में आपको अच्छा खासा रूम मिल जाएगा 

Mount Abu में घूमने की जगह 

माउंट आबू एक घूमने के लिए परफेक्ट प्लेस है यहां आपको काफी सारी जगह घूमने के लिए मिलेगी जिसमें से मैं आपके लिए कुछ अच्छी जगह कलेक्ट करके हुई रखी है 

1. Nakki Lake (₹50 – ₹100)

Mount Abu  की बहुत ही फेमस लेक है यहां पर आप वोटिंग का मजा ले सकते हैं और आपके आसपास की गलियों में फास्ट फूड और स्ट्रीट फूड देखने के लिए मिलेगा जिसका मजा आप ले सकते हैं जो की काफी सस्ता पड़ेगा 

2. Dilwara Jain Temple (Free Entry)

यह टेंपल फ्री है और यहां पर आप फ्री में एंट्री कर सकते हैं यह काफी खूबसूरत बना हुआ है और यह पूरे भारत में काफी ज्यादा मशहूर है यहां पर आपको संगमरमर की नकाशी देखने के लिए मिलेगी 

3. Sunset Point (₹20 Entry)

माउंट आबू में सबसे ज्यादा फेमस यहां का सन सेट पॉइंट होता है जहां पर आपको ₹20 में एंट्री मिल जाएगी और आप यहां का सबसे फेमस इनसाइड का सीन देख सकते हैं 

4. Guru Shikhar (₹30 Jeep Ride)

गुरु शिखर एक पार्वती है जहां पर आपको  Jeep Ride करने का ऑप्शन मिलेगा आप इसका भी लोक उठा सकते हैं 

5. Toad Rock (Free)

Nakki Lake आपको मैंने जो ऊपर लेख बताई थी उसी के आसपास ही है पॉइंट है और यह काफी प्रचलित और फेमस पॉइंट है यहां पर काफी सारे लोग अपनी पिकनिक बनाने के लिए आते हैं तो ऐसे में यह जगह भी आपके लिए बहुत ही अच्छी बन सकती है 

Best Tips For visit in Mount Abu

अगर आप माउंट आबू घूमने आ रहे हैं तो मैं आपको कुछ ऐसी टिप्स देना चाहता हूं जो कि अगर आप फॉलो करोगे तो आपका खर्चा कम से कम होगा और आप बजट में ट्रेवल कर पाएंगे 

  • ट्रेन या फिर बस की टिकट पहले से ही बुक करें 
  • ग्रुप में जाएं 
  • कोशिश करें कि पैदल घूमे 
  • लोकल ट्रैवल का सारा लें 
  • लोकल मार्केट से ही खाने पीने का सामान खरीदें 

Rajasthan का Hill Station under ₹4000

मैं आपके लिए प्राइस का पूरा ब्रेकडाउन दिया है जहां पर आपको पूरा बताया है कि आपको कब कितना खर्चा आ सकता है 

खर्चाApprox. Amount
Train + Bus (दोनों तरफ)₹1000 – ₹1200
Stay (2 Nights)₹1200 – ₹1500
Food (3 Days)₹750 – ₹800
Sightseeing + Local Transport₹300 – ₹400
कुल खर्चा₹3500 – ₹3900

Read Also :- Google Gemini Nano Banana AI Saree White

Conclusion

अगर आप 2025 में एक budget friendly hill station trip प्लान कर रहे हैं तो Mount Abu आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां का मौसम, प्राकृतिक सुंदरता और राजस्थान की संस्कृति मिलकर इसे एक परफेक्ट वीकेंड गेटअवे बना देते हैं। सही प्लानिंग के साथ आप आसानी से ₹4000 के अंदर Mount Abu Trip कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top