McLeod Ganj Budget Trip 2025 – Triund Trek under ₹4000

दोस्तों कैसे हैं आप लोग , अगर आप भी पहाड़ों में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह काफी अच्छा समय है घूमने का तो चलिए मैं आज आपके लिए McLeod Ganj Budget Trip लेकर आया हूं जहां मैं आपको बजट में किस तरीके से घूमना है कहां-कहां पर जाए और कौन-कौन सी जगह घूमने की लायक है उन सब के बारे में बताने वाला हूं और कैसे आप सिर्फ़ ₹4000 में McLeod Ganj + Triund Trek + Tibetan Food Trip कर सकते हैं।

Why McLeod Ganj is a Must-Visit in 2025?

यह काफी अच्छा समय है मैकलोडगंज घूमने का क्योंकि यहां पर काफी सारे ऐसे ट्रैक हैं जो कि पहाड़ों से गिरे हैं जिसमें आपको ट्रैक करने के बाद काफी आनंद आने वाला है 

यहां आपको तिब्बती बाजार और तिब्बती कलर देखने के लिए मिलेगा जो कि अभी काफी कम बचा हुआ है और आप यहां पर अच्छे मोमोस खा सकते हैं 

McLeod Ganj कैसे पहुंचे ?

यहां पहुंचने के तीन रास्ते हैं आप लोग यहां बस से ट्रेन से या फिर बाय रोड भी आ सकते हैं 

By Bus (Cheapest Option)

  • Delhi से Dharamshala Volvo Bus: ₹800 – ₹1200।
  • Dharamshala से McLeod Ganj (10 km): Local Bus/Taxi – ₹20 – ₹50।

By Train

  • नज़दीकी Railway Station: Pathankot (90 km)।
  • Pathankot से Dharamshala Bus: ₹150 – ₹250।

By Flight

  • नज़दीकी Airport: Gaggal (Kangra, 20 km)।
  • Flight fare: ₹2500 – ₹4000 (अगर पहले से बुक करें)।
  • Budget trip के लिए Bus/Train best option है।

McLeod Ganj मैं कहां पर रुके?

वैसे तो यहां काफी सारे होमस्टे और प्राइवेट रूम मिल जाएंगे पर मैं आपको कुछ ऐसी रूम बताऊंगा जो की काफी अच्छे हैं और मैं भी वहीं पर रुकता हूं ऐसे में आप अगर सोलो जा रहे हैं 

Zostel, The Hosteller – यह रुकने के लिए काफी अच्छी जगह है अगर आप शुरू जा रहे हैं और आपको कोई पार्टनर या फिर दोस्त बने हैं तो यह काफी अच्छी जगह है 

होमस्टे – यहां काफी सारे सस्ते होम स्टे भी हैं जो कि आपको ₹700 से लेकर ₹800 एक रात के लिए मिल जाएंगे और यह काफी अच्छे होते हैं कभी-कभी तो इसमें खाना भी इंक्लूड होता है 

Top Places to Visit in McLeod Ganj

Dalai Lama Temple Complex –  आपको अगर शांति और मन को सुकून चाहिए तो आप यहां पर रुक सकते हैं और यहां पर अपनी VIBES को इंजॉय कर सकते हैं 

  • Bhagsu Waterfall –  यह एक वॉटरफॉल है और यहां पर ट्रैकिंग भी है तो आप वॉटरफॉल के साथ-साथ ट्रैकिंग का भी लोक उठाएं 
  • Triund Trek – Best beginner-friendly trek (9 km one way)।
  • Namgyal Monastery – Tibetan culture का अनुभव।
  • Local Tibetan Market – Handicrafts और souvenirs

यह सभी काफी सुंदर जगह है जो की अगर आप एक बार लाइफ में विकसित करेंगे तो आपको हमेशा याद रहेगी। 

कम खर्च के लिए जरूरी टिप्स 

  • कोशिश करें लोकल रहे और लोकल खाएं 
  • ट्रेन या बस की टिकट एडवांस में करें 
  • कहीं घूमने जाए तो ग्रुप में जाने की कोशिश करें जिससे कि खर्चा कम होगा 
  • प्राइवेट टैक्सी लेने की जगह लोकल बस या फिर शेयर्ड टैक्सी ले 
  • खाने के लिए रेस्टोरेंट वगैरा ना लेकर आप ढाबे पर खाना खाएं 

Conclusion

अगर आप mountains + trekking + Tibetan food एक साथ enjoy करना चाहते हैं तो McLeod Ganj Budget Trip under ₹4000 perfect है। Triund trek की खूबसूरती और Tibetan vibes आपका experience unforgettable बना देंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top