Konark Budget Trip Guide 2025 – Sun Temple और Cultural Trip under ₹3500

Konark Budget Trip:- अगर आप असली संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर को करीब से देखना चाह रहे हैं तो आपको Konark घूमने जरूर जाना चाहिए इस जगह को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा मिला हुआ है यह भारतीय कला और वास्तु कला का अच्छा उदाहरण है अगर आप 2025 में कम बजट में Konark Budget Trip प्लेन करना चाहते हैं तो आपको 3:30 हजार रुपए के अंदर घूम सकते हैं 

तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे जाएं कहां रुके क्या खाएं और कौन-कौन सी जगह आपको घूमने चाहिए

Konark क्यों फेमस है

Konark यहां होने वाले फेस्टिवल्स की वजह से फेमस है यहां पर आपको भारतीय कला और संस्कृति का अद्भुत अनुभव होगा और यहां पर एक डांस फेस्टिवल होता है जिसका आनंद आप ले सकते हैं साथ में ही यहां पर समुद्र तट के निकट सूर्यास्त के नजारे बहुत ही अद्भुत होते हैं आप यहां पर सन टेंपल जोकी रथ के आकार में बना हुआ है इन सभी चीजों को देख सकते हैं

Konark कैसे पहुंचे

1. ट्रेन से (Most Budget Friendly)

  • Bhubaneswar Railway Station सबसे नज़दीकी बड़ा स्टेशन है (65 km)।
  • Delhi से Sleeper Ticket: ₹550 – ₹650
  • Kolkata से Sleeper Ticket: ₹250 – ₹300
  • Bhubaneswar से Konark: लोकल बस/शेयर टैक्सी ₹80 – ₹100

👉 आने-जाने का खर्च = ₹700 – ₹1300 (आपकी लोकेशन पर निर्भर)।

2. बस से

  • Bhubaneswar और Puri से सीधी बसें चलती हैं।
  • Fare: ₹100 – ₹150

सस्ते होटल IN कोर्णाक?

वैसे तो यहां पर काफी सारी लग्जरी रिजॉर्ट भी है पर आपको अगर बजट में होटल चाहिए तो आप यहां पर और गेस्ट हाउस में रख सकते हैं आप यहां पर एक रात का खर्चा 500 से ₹600 मान सकते हैं। 

Konark में घूमने की जगह कौन-कौन सी हैं

वैसे तो कोणार्क में घूमने की काफी सारी अच्छी-अच्छी जगह है पर मैं आपको कुछ ऐसी स्पेशल जगह बताऊंगा जहा आप नयी नयी जगह घूम सकते है और आनंद ले सकते है। 

मैंने आपके लिए कुवह ऐसी जगह निकाली है जहा आपको जरूर जाना चाहिए क्युकी ये लिखे में एक बार ही एक्सपीरियन्स होगा। 

  • 1. Sun Temple (Entry ₹40 Indian / ₹600 Foreigner)

Konark का मुख्य आकर्षण। इसकी नक्काशी और विशाल संरचना देखकर आप दंग रह जाएंगे।

  • 2. Chandrabhaga Beach (Free)

Sunset और Sunrise दोनों के लिए बेस्ट। यहां आप आकर सुकून के कुछ पल बता सकते हैं जहां से आपको अपने मन को शांति मिलेगी 

  • 3. ASI Museum (₹10)

Sun Temple से जुड़ी कला और शिल्पकला का कलेक्शन।

  • 4. Konark Dance Festival (Free Entry / Special Pass)

हर साल December में होता है। Classical Dance और Music lovers के लिए Must-Visit। इस फेस्टिवल में आपके यहां का लोकल डांस देखने के लिए मिलेगा और जहां पर आपको उनकी संस्कृति और वेशभूषा भी दिखेगा 

  • 5. Puri Jagannath Temple (Free)

पुरी जगरनाथ टेंपल काफी सुंदर और मान्यता प्राप्त टेंपल है यह Konark से 35 km दूर, एक दिन का प्लान बनाकर यहाँ जा सकते हैं।

Read Also :- Google Gemini Nano Banana AI Saree White

Konark Trip का टोटल खर्चा 2025

खर्चाApprox. Amount
ट्रेन + बस (दोनों तरफ)₹700 – ₹1300
Stay (2 Nights)₹1000 – ₹1200
Food (3 Days)₹600 – ₹700
Sightseeing + Local Travel₹200 – ₹300
कुल खर्चा₹3000 – ₹3500

Conclusion

अगर आप 2025 में Culture + Heritage Trip करना चाहते हैं तो Konark आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां आपको इतिहास, आर्ट, बीच और लोकल फूड सबकुछ मिलेगा। सही प्लानिंग के साथ आप आराम से सिर्फ ₹3500 के अंदर Konark Trip कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top