जिभी (Jibhi) हिमाचल प्रदेश का एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है और अगर आप भी जीबी जाना चाहते हैं तो हम आपके लिए यह आर्टिकल प्लान कर रहे हैं जहां पर मैं आपको (JIBHI Budget Trip Guide 2025) कम बजट में जीबी कैसे जाएं इसके बारे में गाइड करूंगा और यह आर्टिकल आपके सारे क्वेश्चंस का आंसर दे देगा और अगर आप यहां पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह जानकारी परफेक्ट है
जीबी जाने के लिए हमारे पास काफी सारे ऑप्शंस होते हैं परंतु हमें पता नहीं है कि हम किस तरीके से सिंपल जा सकते हैं वहां पर जाने के बाद कहां पर रहना है क्या खाना है कहां पर घूमना है इन सभी के बारे में डिटेल्स में मैं आपको आज के इस पोस्ट के भीतर बताने जा रहा हूं।
जिभी (Jibhi) क्यों बेस्ट है 2025 में
अगर आप एक ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं जहां पर भीड़ काफी कम हो और आपको एक शांत सा प्लेस चाहिए तभी आप यहां पर जा सकते हैं और सस्ते होम स्टे और खाना भी आपके यहां पर बहुत सस्ता मिलेगा अगर आप नेचर के साथ कनेक्ट करना चाहते हैं तो आप इस जगह पर जाकर अपना ट्रिपलिन कर सकते हैं।
जिभी कैसे पहुंचे ?
दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर काफी ज्यादा रोमांचक है अगर आप दिल्ली से ट्रेवल कर रहे हैं तो फिर आप Aut होते हुए जीबी पहुंच सकते हैं आपको दिल्ली से Aut तक की बस आराम से मिल जाएगी और वहां से जिभी (Jibhi) के लिए आपको लोकल बस का सहारा लेना पड़ेगा।
वॉल्वो बस से दिल्ली से Aut तक किराया: ₹1000–₹1300 और Aut से Jibhi टैक्सी/शेयर कैब: ₹150–₹200 प्रति व्यक्ति
टिप: सीधे Jibhi के लिए कोई बस नहीं जाती। Aut मेन स्टॉप है, वहीं से टैक्सी लें।
Jibhi मैं कहां रुके ?
अगर आपका बजट कम है तो अब मैं आपके लिए कुछ ऐसे ऑप्शंस बता रहा हूं जो कि आपको काफी ज्यादा सस्ते पड़ेंगे
1. Hostel
यहां आपको हॉस्टल काफी ज्यादा सस्ते पड़ेंगे और अगर आप यहां पर अकेले आ रहे हैं तो आप 400 से ₹500 पर नाइट के हिसाब से आराम से हॉस्टल ले सकते हैं यहां पर काफी पॉपुलर पॉपुलर कंपनी है जो कि आपको हॉस्टल सर्विस प्रोवाइड करती है
2. होमस्टे
अगर आप एक से ज्यादा लोग आ रहे हैं तो आप यहां होमस्टे प्रेफर कर रही है क्योंकि यह आपको काफी सस्ता पड़ेगा यहां आपको दो लोगों का कमरा 800 से हजार रुपए तक का मिल जाएगा।
मैं आपके लिए कुछ होमस्टेट निकाल कर रखे हैं
- Rana Swiss Cottage – लोकल एक्सपीरियंस के लिए
- TreeHouse Stay – बजट में रिवरसाइड व्यू
- Mudhouse Stay – नेचर के बीच रहने का मजा
जीभी में क्या खाएं?
यहां पर आपको अलग-अलग वैरायटी के फूड ऑप्शंस देखने को मिलते हैं जो की काफी बजट फ्रेंडली होते हैं आप यहां पर आकर लोकल फूड को ट्राई कर सकते हैं जहां आप राजमा चावल हिमाचली धाम मोमोज और मैगी भी ट्राई कर सकते हैं जो कि आपको 100 से 150 रुपए में मिल जायगा।
आप यहां पर अलग-अलग नए-नए रेस्टोरेंट भी ट्राई कर सकते हैं जो की काफी ज्यादा नेचर फ्रेंडली होते हैं आपके यहां पर बैठकर अलग ही मजा आएगा।
JIBHI Budget Trip: खर्च कैसे कम करें?
- बस + शेयर टैक्सी का यूज़ करें
- होमस्टे में रहें और लोकल फूड खाएं
- ऑफसीजन (फरवरी-मार्च, सितंबर-अक्टूबर) में ट्रैवल करें
- एडवांस बुकिंग करें, हॉस्टल बेस्ट ऑप्शन है
निष्कर्ष
अगर आप एक ऐसी शांत जगह चाहते हैं जहां पर आपको नेचर से जुड़ी हुई सारी चीज मिले और वहां पर ज्यादा भीड़ ना हो तो आप जीभी आ सकते है। एक बार अगर आप यहां पर आ गए तो आपका मन यहां पर आने के लिए बार-बार करेगा क्योंकि यह काफी अच्छी जगह है