Hampi Budget Guide 2025 – Temples, Cafes और Ruins सिर्फ ₹3500 में

अगर आपको भी बजट में घूमना पसंद है तो फिर Hampi एक काफी अच्छी बजट डेस्टिनेशन है यह कर्नाटक में स्थित है और Hampi UNESCO World Heritage मिला हुआ है और यह कभी Vijayanagara Empire की राजधानी था तो चलिए जानते हैं कि आप यहां कैसे आ सकते हैं और आपके बजट में ट्रिप प्लान किस तरीके से कर सकती है और अगर आप बैकपैकर्स हैं तो आप कैसे साढे ₹3000 में 3 दिन का ट्रिप कर सकते हैं 

Hampi कैसे आए ?

Hampi आने के वैसे तो काफी सारे विकल्प हैं परंतु मैं आपको कुछ सुविधाजनक विकल्प के बारे में बताऊंगा जैसे कि अगर आप ट्रेन से आना चाहते हैं तो आपको बेंगलुरु या फिर हैदराबाद के लिए ट्रेन लेनी होगी उसके बाद आपको वहां से Hospet के लिए ट्रेन लेनी होगी अब आप यहां पर आराम से पहुंच सकते हैं आपको अगर ट्रेन से आएंगे तो खर्च लगभग ₹800 से लेकर ₹1200 तक लगेगा 

Hampi मैं कहां रुके ?

अगर आप Solo ट्रैवलर हैं तो आपके लिए बजट काफी ज्यादा इंपोर्टेंट होता है तो ऐसे में मैं आपके लिए कुछ ऐसे हॉस्टल और होटल निकाल कर रखे हैं जहां आप आराम से सस्ते में रख सकते हैं तो अगर आप यहां पर होटल लेते हैं तो आपके यहां ₹400 से लेकर ₹600 तक एक रात के लिए मिलेगा और अगर आप गेस्ट हाउस लेंगे तो आप ₹700 से लेकर ₹800 तक गेस्ट हाउस बुक कर सकते हैं 

खाने में क्या खाएं 

वैसे तो यहां पर काफी सारा फूड प्रचलित है परंतु कुछ ऐसे फूड है जो कि आपके यहां पर आने के बाद टेस्ट करने ही चाहिए , नीचे मैंने आपके लिए प्राइस के साथ लिस्ट दी है 

  • South Indian thali/dosa/idli: ₹60–120
  • Cafes (Israeli, Continental, Vegan food): ₹200–300 per meal
  • Street chai & snacks: ₹20–50

Hampi मैं घूमने की जगह ?

Virupaksha Temple –  यह एक काफी पुराना प्रचलित टेंपल है यहां पर आने के बाद आपको अनुभव शांति की प्राप्ति होगी और यहां की टिकट ₹10 से लेकर ₹20 तक की है 

  • Vittala Temple & Stone Chariot –  यह टेंपल भी काफी ज्यादा प्रचलित है और यहां पर आपको ₹40 की टिकट लेनी होगी 
  • Lotus Mahal & Elephant Stables – लोटस महल एक काफी सुंदर जगह है जहां पर आप सुंदर-सुंदर व्यू का आनंद ले पाएंगे यहां आप आराम से एक से डेढ़ घंटा स्पेंड करें 
  • Matanga Hill Sunrise/Sunset – Free, best views
  • Coracle ride on Tungabhadra river – ₹100–150
  • Cycle/2-wheeler rental –  अगर आप साइकिल या फिर बाइक स्कूटी रेंट करना चाहते हैं तो आप यहां पर ₹300 एक दिन का आराम से लेकर बुक कर सकते हैं और पूरे दिन से लेकर घूम सकते हैं 

घूमने का क्या खर्चा आएगा 

मैं आपके लिए पूरी प्राइसिंग डिटेल्स में मेंशन करी है आप लोग साड़ी प्राइस को अपने अनुसार चेंज या फिर बढ़ा सकते हैं तो ऐसे में यह मेरी ट्रिप की प्राइस है जो कि मैं तीन दिन में खर्च कर था 

  • Cost Breakdown (₹3500 Budget)
  • Travel (To & Fro): ₹1000–1200
  • Stay (2 Nights): ₹1000–1200
  • Food & Cafes: ₹800–900
  • Sightseeing + Local Transport: ₹400–500
  • 👉 Total: ₹3400–3500 approx

Best Time to Visit Hampi in 2025

अगर आप अभी यहां आने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ी दिक्कत हो सकती है क्योंकि यहां पर लैंडस्लाइड हो सकती है आप लोग यहां अक्टूबर से लेकर फरवरी तक कभी भी आए यह काफी अच्छा महीना माना जाता है 

निष्कर्ष – Hampi Budget Guide

Hampi Budget Guide 2025 proves करता है कि आप 3:30 रुपए में काफी अच्छी जगह घूम सकते हैं जहां आपको temples, hippie cafes, river rides देखने के लिए मिलेंगे यह सभी के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top