Darjeeling Budget Trip 2025 | क्या करें, कहाँ जाएं?

Darjeeling Budget Trip :- घूमने किसको नहीं पसंद है तो आप ऐसी कोई भी डेस्टिनेशन खोज रहे हैं जिसमें आपको रोमांचक भरिए नेचुरल ब्यूटी टी गार्डन और शांत मौसम के साथ कोई ऐसी जगह मिले तो आपके लिए जिसको हम क्वींस आफ हिल भी कहते हैं उसके बारे में बताने जा रहा हूं। 

अगर आप भी दार्जिलिंग का मजा बजट में लेना चाहते हैं तो आप हमारी इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें जिसमें मैंने एक प्रॉपर गाइड तैयार करी हुई है इसके अंदर मैंने आपको बताया है कि आप कौन से हॉस्टल में रख सकते हैं साथ में ही आपको लोकल फूड्स कहां-कहां के फायदे मिलेंगे और आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग किस तरीके से करना है। 

Darjeeling कैसे पहुंचे ?

अगर आप दिल्ली से दार्जिलिंग ट्रेन से जाना चाहते हैं तो आप न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी जो कि इसका सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है, यहां पहुंचने के बाद आपको दर्जनिक के लिए ढाई सौ से ₹300 में शेयर टैक्सी मिल जाएगी जिससे आपको दर्शन पहुंच जाएंगे। 

अगर आप लोग फ्लाइट से दार्जिलिंग पहुंचाना चाहते हैं तो आपको सबसे पास बागडोगरा एयरपोर्ट मिलेगा जहां पर आप फ्लाइट होकर के आ सकते हैं और यहां से आपको 3 घंटे का सफर तय करना होगा जिसके लिए आपको ₹400 से लेकर ₹500 प्रति व्यक्ति तक देने हो सकते हैं। 

दार्जिलिंग में कहां पर रुकना है ?

अगर आप दार्जिलिंग सोलो आ रहे हैं तो मेरी हिसाब से आपको बैकपैकर्स हॉस्टल में रुकना चाहिए जिसके लिए आपको 400 से ₹700 एक रात की देने होंगे और अगर आप होटल में रखना चाहते हैं तो आपको 800 से हजार रुपए तक का होटल आराम से मिल जाएगा 

आपको सबसे बढ़िया एरिया माल रोड, नेहरू रोड और गांधी रोड के आसपास आपको होटल लेना चाहिए। 

दार्जिलिंग में क्या करें ?

अगर आप पहली बार दार्जिलिंग आ रहे हैं तो सबके मन में यह कंफ्यूजन होती है कि हम आने के बाद यहां पर कौन-कौन सी एक्टिविटी कर सकते हैं और हमको क्या-क्या करना चाहिए जिससे कि हमारी ट्रिप पूरी हो जाए और हमें कभी महसूस ना हो। 

सबसे पहले आपको यहां पर Tiger Hill Sunrise देखना चाहिए जो कि यहां का सबसे फेमस है और इसके बाद आपको यहां Batasia Loop पर विकसित करना चाहिए यह टॉय ट्रेन का सबसे बढ़िया स्पॉट है यहां पर आपको काफी तरह की टॉयलेट ट्रेन देखने को मिलेगी। 

उसके अगले दिन आपको Darjeeling Himalayan Railway विकसित करना चाहिए जो की UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट मैं शामिल है तो आपके लिए यह वन टाइम मोमेंट होगा 

उसके बाद यहां की सबसे फेमस और सबसे बढ़िया स्पॉट Happy Valley Tea Estate है यहां आपको अलग अलग तरीके के टी गार्डन मिलेंगे इसके लिए दार्जिलिंग फेमस है। 

7 दिन का बजट ट्रिप कैसे प्लान करें ?

दार्जिलिंग आने के बाद 7 दिन काफी होते हैं घूमने के लिए तो ऐसे में मैं आपके लिए एक प्री प्लान ट्रिप बनाई हुई है जिसके भीतर आप लोग सारी चीज जानेंगे कि आपका कितना खर्चा होगा और आपको कौन-कौन सी जगह पर विकसित करना चाहिए 

अगर आप दार्जिलिंग आ रहे हैं तो 7 दिन के भीतर आपका खर्चा कुछ ₹8000 से ₹10000 तक होगा 

  • ट्रांसपोर्ट: ₹2500
  • Stay: ₹3000
  • फूड: ₹1500
  • साइटसीइंग: ₹1000

निष्कर्ष 

Darjeeling Trip काफी खूबसूरत जगह है अगर आप दार्जिलिंग Solo या फैमिली के साथ आते हैं तो आपके यहां पर घूमने के काफी सारे स्पॉट देखने को मिलेंगे मैं आपके लिए सारी जानकारी Darjeeling Budget Trip डिटेल में बताई हुई है आप यहां पर आकर इन सारी डिटेल्स के साथ ही घूम किसी भी समस्या होने पर आप लोग ऑनलाइन माध्यम से समस्या का समाधान पा सकते हैं 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top