अगर आप भी ब्लॉक नहीं कर रहे हैं तो जानिए कौन सी मिस्टेक आपकी ब्लॉगिंग जर्नी को रोक सकती है या फिर उसमें बाधा डाल सकती है और उन्हें अवॉइड करने के लिए Best SEO Tips। Blogging Mistakes 2025 और Experts की राय बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है।
आज के समय ब्लॉगिंग एक पार्ट टाइम नहीं फुल टाइम कैरियर बन चुका है काफी सारे लोग इस पर पूरी तरह से डिपेंडेंट हो चुके हैं अगर आप भी यहां पुराने तरीके से काम करेंगे तो आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक रैंकिंग और अर्निंग तीनों पर फर्क आएगा तो इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे आप लोगों करते समय कुछ बड़ी मिस्टेक ना करें और उनसे कैसे बचा जा सकता है।
Top 7 Blogging Mistakes 2025 में Avoid करें
वेबसाइट पर AI कंटेंट डालना
अगर आज के समय आप अपनी वेबसाइट पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लिखे हुए कंटेंट डाल रहे हैं तो ऐसे में आपकी वेबसाइट की रैंकिंग डाउन हो जाएगी क्योंकि गूगल इस चीज को आराम से पहचान लेता है और आपकी रैंकिंग को काफी ज्यादा डाउन कर देगा तो ऐसे में आपको गूगल पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लिखे हुए कोई भी आर्टिकल को नहीं डालना है।
SEO इग्नोर करना
अगर आप अभी भी SEO Friendly कीवर्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं आपको अपने आर्टिकल में ऐसे कीबोर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए और टाइटल भी आपको SEO के हिसाब से ही देना चाहिए ऐसी चीजों को कभी आपको इग्नोर नहीं करना है
Smartphone Optimisation
हमें कभी भी Smartphone Optimisation को इग्नोर नहीं करना है क्योंकि काफी सारी यूजर्स स्मार्टफोन में आर्टिकल पढ़ते हैं तो ऐसे में हमको ध्यान रखना चाहिए कि हमारा आर्टिकल स्मार्टफोन में अच्छी तरीके से शो हो रहा है या फिर नहीं
क्वालिटी पर फोकस करो
काफी सारे ऐसे Bloggers हैं जो की आर्टिकल लिखने पर ज्यादा फोकस करते हैं ना कि उनकी क्वालिटी क्या है और क्वालिटी कैसे बढ़ाए इस पर वैसे मैं आपसे मैं तेरे पास करूंगा कि आप अपने आर्टिकल में ज्यादा से ज्यादा इनफार्मेशन देने की कोशिश करें और आप अपनी क्वालिटी को इंप्रूव करें तो ऑटोमेटिक गूगल आपकी आर्टिकल को रैंक करेगा
सोशल मीडिया पर प्रमोशन इग्नोर करना
हम शुरुआती दौर में अपनी वेबसाइट का प्रमोशन सोशल मीडिया पर करते हैं परंतु समय के साथ इसको बंद कर देते हैं तो आपको यह गलती नहीं करनी है आपको समय-समय पर अपनी वेबसाइट का प्रमोशन सोशल मीडिया पर करना चाहिए जिससे कि वहां से आपके पास यूजर्स आ सके और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक रहे
ऐसा करने से आपकी पोस्ट में ऐसा रैंक में रहेगी और गूगल आपकी पोस्ट को बूस्ट करता रहेगा
वेबसाइट स्पीड इग्नोर करना
हमारी वेबसाइट की स्पीड धीरे-धीरे स्लो होने लगती है तो ऐसे में हमें अपनी वेबसाइट की स्पीड को मेंटेन करना है आपको बढ़िया होस्टिंग इस्तेमाल करनी है जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड स्लो ना हो और साथ में ही आपको हल्की इमेज का उपयोग करना है
वेबसाइट की स्पीड रैंकिंग फैक्टर में काफी ज्यादा Important स्थान रखती है
User retention
वेबसाइट की रैंकिंग में User retention काफी इंपोर्टेंट होता है क्योंकि जब भी आपके आर्टिकल पर कोई भी यूजर आता है और उसको वह जानकारी पसंद नहीं आती है तो ऐसे में वह आपकी वेबसाइट से जल्दी चला जाता है तो ऐसे में गूगल को यह नेगेटिव लगता है और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग डाउन कर देता है आपको इस तरीके से आर्टिकल लिखना है कि यूजर आपकी वेबसाइट पर थोड़ी देर रुक और आपके आर्टिकल को Read करे।
Conclusion – Blogging Mistakes 2025
आज के समय वेबसाइट पर आर्टिकल लिखना और पब्लिक कर देना ब्लॉगिंग इतना आसान नहीं रह गया है आपको इसके लाभ अभी काफी सारे फैक्टर में ध्यान देना पड़ेगा तभी आपकी वेबसाइट रैंक होगी और आप पैसे कमा सकते हैं