क्यों सही तरीका जरूरी है? :- अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपके पास एक सही Study Tips for Exam होना चाहिए जिस तरीके से आप अपनी पढ़ाई को Manage कर पाए और साथ में ही अपने Daily Life को भी अगर आपके पास एक Perfect Plan नहीं है तो फिर आप कभी भी एक सही मन से पढ़ाई नहीं कर पाएंगे क्योंकि आपका मन उसे चीज के लिए Ready नहीं होता है।
इसलिए आपके पास एक Perfect Plan होना चाहिए जिसकी मदद से आप अपने मन को ready कर पाए और अपनी पढ़ाई पर भी फोकस कर पाएंगे तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको एक स्टडी प्लान बता रहा हूं जहां पर आप किस तरीके से अपने डेली रूटीन के अनुसार प्लान बना सकते हैं।
Study Plan बनाना
सबसे पहले आपको अपने पढ़ाई के लिए कितने घंटे देने हैं वह डिसाइड करना होगा मान लीजिए आप अपनी पढ़ाई के लिए 8 घंटे 1 दिन में देना चाहते हैं तो उसी के अनुसार आपको अपने सारे कामों को बांटना होगा और आपको यह भी जानना होगा कि 8 घंटे पढ़ने के लिए कम से कम आपके पास 10 घंटे होने चाहिए तभी आप फ्री माइंड से 8 घंटे पढ़ सकते हैं क्योंकि 8 घंटे पढ़ाई के लिए आपके पास छोटे-छोटे शॉर्ट ब्रेक भी होनी चाहिए।

आप सुबह कितने बजे उठेंगे कितने बजे सोएंगे कब कहां जाएंगे आपके पास सारा एक शेड्यूल होना चाहिए तभी आप एक पर्फेक्ट तरीके से अपने मन को ट्रेन कर पाएंगे और यह ट्रेनिंग काफी ज्यादा महत्वपूर्ण बन जाती है
Time Table कैसे बनाएं
अगर आपको अपने लिए एक स्टडी टाइम टेबल प्लान बनाना है तो फिर आपको सबसे पहले अपने पूरे दिन को एनालाइज करना होगा और देखना होगा कि आप पूरे दिन में क्या-क्या करते हैं आपके पूरे दिन में क्या-क्या काम करने होते हैं या फिर जरूरी है और साथ में ही अगर आपके घर के कोई काम है तो वह आपको कब करने हैं तो आपको सारी चीजों के बारे में डिटेल में जानकारी होनी चाहिए।
उसके बाद आपको कितने घंटे पढ़ाई करनी है उसी के अनुसार आपको एक परफेक्ट स्टडी प्लान बनाना चाहिए मैं आपके लिए इसके लिए अलग से आर्टिकल लिखा हुआ है तो आप उसको पढ़ सकते हैं और अपना Time Table बना सकते हैं
Short Breaks का महत्व
जब भी हम 8 से 10 घंटे की पढ़ाई करते हैं तो इससे पढ़ाई के बीच में हमारे लिए शॉर्ट ब्रेक काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाते हैं क्योंकि अगर हम लगातार पढ़ेंगे तो हमारा मन बहुत ही ज्यादा प्रेशर में आ जाएगा और हमें नींद आने लगी की और भी काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
इसलिए हमको पढ़ाई के बीच-बीच में हर घंटे हर 10 से 12 मिनट का ब्रेक जरूरी होता है ताकि हमारा माइंड रिलैक्स हो पाए और हमारा मन शांत हो जाए .
Notes बनाना और Revision करना
अगर हम किसी भी एग्जाम में कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे पास उसके प्रॉपर नोट्स होने चाहिए और अगर आपके पास प्रॉपर नोट्स बन चुके हैं फिर उसके बाद में आप उन नोटिस को रिवीजन करना शुरू कीजिए
कुछ ऐसी टेक्निक्स आजमाई जिससे कि आप अगर किसी भी टॉपिक या फिर क्वेश्चन को एक बार पढ़े तो वह आपकी दिमाग में सेट हो जाए।
मैं इसके लिए आपको एक बढ़िया तरीका देता हूं कि आप उसे अपनी रियल लाइफ से मिक्स करने की कोशिश करिए तभी आप उसको अपने मन में अच्छे से रिवाइज कर पाएंगे
Previous Year Papers Solve करना
किसी भी प्रिपरेशन के लिए आपको यह जानना बहुत ही जरूरी होता है कि प्रीवियस ईयर में किस तरीके से क्वेश्चन पूछे गए थे और किस टॉपिक से कितना वेज आता है आपको सारी जानकारी होनी चाहिए और नहीं है तो आप गूगल से सारी जानकारी ले सकते हैं।
आपके यहां पर काफी सारी वेबसाइट मिल जाएगी जो कि आपको फ्री में प्रीवियस ईयर के क्वेश्चंस को सॉल्व करवाने में मदद करेंगे जिसका लिंक मैंने आपको नीचे दिया गया है और आपको बताया है कि आपको कौन-कौन सी वेबसाइट फ्री में प्रोवाइड करवा रही है।
Group Study vs Self Study कौन सा Best है
जब भी हम स्टडी करते हैं तो हमारे मन में एक सिंपल क्वेश्चन आता है Group Study vs Self Study तो इसका आंसर में सिंपल तरीके से देना चाहता हूं कि अगर आप लोग किसी भी टॉपिक को फर्स्ट टाइम पढ़ रहे हैं
अगर आप अकेले रहना पसंद करते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा सेल्फ स्टडी रहता है और यह आपको अच्छे से याद करवाने में भी मदद करता है।
परंतु अगर आप किसी ऐसे एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं जहां पर आपको काफी बार उसको रिवाइज करना पड़ता है जैसे की जनरल नॉलेज जैसी चीज हैं और अगर हमें किसी टॉपिक पर डिस्कशन कर रहा है
तो इसके लिए हमारे पास ग्रुप स्टडी बहुत ही अच्छा ऑप्शन है क्योंकि यहां पर हमें अलग-अलग कॉन्सेप्ट देखने को मिलेंगे और अलग-अलग तरीके जो कि सबके मन अलग होते हैं सबके मन की अलग-अलग बातें सुनने को मिलेगी। जिससे कि वह टॉपिक हमारे लिए और भी ज्यादा आसान बन जाता है
Conclusion – Smart Work is Better than Hard Work
आपको अपनी पढ़ाई एक स्मार्ट तरीके से करनी चाहिए तभी आप और लोगों से आगे निकल पाएंगे आज के समय आप टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इस आर्टिकल में मैंने काफी सारी ऐसी जानकारी दी है जो कि आपको काफी सारे लोगों से आगे बढ़ाने में आपको सहायता प्रदान करेंगे।
मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे द्वारा दी हुई जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको अभी भी किसी भी और तरह की समस्या है तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं हम उसका समाधान जल्दी-जल्दी करने की कोशिश करेंगे
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दोस्तों