Best Laptops for Students under ₹40,000 in India

Best Laptops for Students :- आज के समय लैपटॉप पर काफी जरूरी हो गया है और हर घर में लैपटॉप होना जरूरी भी है क्योंकि अगर हमें समय के साथ टेक्नोलॉजी सीखनी है तो हमें लैपटॉप होना बहुत ही आवश्यक होता है पर आज के समय काफी सारे ऑप्शन से लैपटॉप के तो इसलिए काफी सारे लोग परेशान हो जाते हैं और कंफ्यूजन में रहते हैं कि हमको कौन सा लैपटॉप लेना चाहिए तो आज की पोस्ट की भीतर हम इसी के बारे में बात करेंगे कि आपके लैपटॉप लेने से पहले कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए 

Laptop खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

आज के समय Laptops पर काफी जरूरतमंद चीज बन चुकी है तो ऐसे में अगर हम किसी गलत Laptopsको उठा लेंगे तो फिर हमें काफी ज्यादा रिग्रेट महसूस होगा और यह आइटम का भी महंगा होता है तो हमें काफी ज्यादा पैसों का खाता भी हो सकता है ऐसे में मैं आपके लिए कुछ ऐसे Laptops और उनके फीचर्स के बारे में बताया है जो कि अगर आप अपने मन में ध्यान रखेंगे तो आपको अभी भी गलत Laptops नहीं लेंगे और आप हमेशा बढ़िया और सटीक लैपटॉप लेकर आएंगे जो कि आपकी काम के हिसाब से होगा। 

मैं आपके लिए कुछ ऐसे बिंदु खोज कर निकले हैं जो कि अगर आप ध्यान रखेंगे तो आपको हमेशा बढ़िया लैपटॉप के लेकर आएंगे 

Processor

लैपटॉप में सबसे ज्यादा जरूरी होता है Processor जो कि उसका दिमाग भी माना जाता है तो ऐसे में अगर आप अपने लैपटॉप का दिमाग कमजोर ले लेंगे तो आपका लैपटॉप हमेशा दिक्कत करेगा तो आपको Latest Processor के साथ अपना लैपटॉप बाय करना है 

RAM & Storage

दूसरा सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है कि आपके लैपटॉप में कितनी रेम और स्टोरेज है क्योंकि यह भी एक काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट फेक्टर है अगर आप कम RAM & Storage वाला लैपटॉप ले लेंगे तो आपका लैपटॉप हमेशा ले करेगा और उसमें हमेशा दिक्कत ही आती रहेगी तो आज के समय अगर आपको अच्छा लैपटॉप देना है तो कम से कम 16GB का लैपटॉप लेना चाहिए जिससे के अंदर 1TB की हार्ड ड्राइव होनी चाहिए 

Battery Backup

आज के समय लैपटॉप को हम इसलिए लेते हैं क्योंकि उसके अंदर हमें लाइट न होने पर भी उसको इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है और अगर ऐसे में आपका लैपटॉप बहुत ही काम बैकअप दे पाए तो काफी ज्यादा दिक्कत हो जाती है तो ऐसे में आपको अपना लैपटॉप इस तरीके से लेना चाहिए कि जिससे मैं आपको काफी ज्यादा बैकअप दे पाए कम से कम 4 से 5 घंटे का बैकअप आपके लैपटॉप के भीतर होना ही चाहिए 

Top 5 Laptops under ₹40,000

  • HP 15s (i3-1315U, 8 GB, 512 GB SSD)

यह एक Intel i3 जनरेशन का लैपटॉप है जो की काफी अच्छी परफॉर्मेंस प्रोवाइड करेगा और यह है साथ में ही मल्टीप्लेयर टास्किंग के लिए काफी ज्यादा बढ़िया है और अगर आपको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी करनी है तो इसके लिए काफी है तो बेहतरीन की फीस के अंदर अच्छी क्वालिटी की डिस्प्ले और कैमरा मिलता है और इसका वजन कम होने के कारण आपको कहीं भी आसानी से लिया जा सकते हैं 

आप कुछ लैपटॉप के साथ Windows 11 मिलेगी वह भी 1 साल की वैलिडिटी के साथ और आप इसको हमेशा लाइफ टाइम तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं 

  • Lenovo IdeaPad Slim 3 (i3-1315U, 8 GB, 512 GB SSD)

यह लैपटॉप काफी ज्यादा कंपैक्ट और एक स्लिम बॉडी के साथ आता है और उसका वजन 1600 ग्राम है जो कि आप इस लैपटॉप को किसी भी जगह पर आसानी के साथ ले जा सकते हैं और यह लैपटॉप आपको 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप देगा और आप इस लैपटॉप को अपने डेली टास्क के इस्तेमाल से और साथ में पढ़ाई में इस्तेमाल कर सकते हैं 

अगर आप इस पर थोड़ी बहुत गेमिंग करना चाहते हैं तब भी आप उसे पर गेमिंग कर सकते हैं 

  • Acer Aspire Lite (AL15-41 with Ryzen 5 5625U)

Acer Aspire Lite एक बहुत ही अच्छा लैपटॉप माना गया है क्योंकि आते ही इसने काफी ज्यादा मार्केट में दुआ निकाल दिया है यह लैपटॉप 6 को वाले प्रोसेसर के साथ आता है और यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग करने के लिए बहुत ही आराम से सक्षम है स्क्रीन देखने को मिलेगी और साथ में ही आपको 8 घंटे से ज्यादा बैकअप बैटरी बैकअप मिलेगा। 

  • HP 15 (Ryzen 5 5500U, 8 GB, 512 GB SSD)

आप सब लोग जानते हैं कि एचपी कितनी बड़ी कंपनी है और इसके लैपटॉप काफी ज्यादा बढ़िया होते हैं और इसीलिए स्टूडेंट को मद्दे नजर रखते हुए यह उसने यह लैपटॉप निकला है 

इस लैपटॉप में आपको मल्टीप्ल फीचर देखने को मिलते हैं जैसे कि इसमें एक बहुत ही हाई स्पीड वाली रैम और एसटी मिलेगी साथ में ही आपको एक बढ़िया डिस्प्ले मिलेगी जो कि आपकी वीडियो क्वालिटी को काफी ज्यादा एनहांस कर देगी और आप इसमें पढ़ाई के साथ आसन की एडिटिंग भी कर सकते हैं। 

  • Dell Inspiron 15 3530

Dell Inspiron 15 बहुत ही ज्यादा परेशान कंपनी और आज के समय इसके लैपटॉप काफी ज्यादा मात्रा में बिक रहे हैं इसलिए फोकी मात्रा लगभग 35000 रुपए है और ऑफिस लैपटॉप को अपने ऑफिस काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप एक स्टूडेंट है तब भी आप इसे बिना किसी दिक्कत के इस्तेमाल कर सकते हैं 

Read Also :- Students के लिए Best Free Websites

Online Classes के लिए Best Choice

मेरे ज्यादातर रीडर स्टूडेंट है तो मैं उनकी समस्या समझ सकता हूं और वह लोग अपनी पढ़ाई के लिए एक लैपटॉप की खोज भी कर रहे थे तो फिर मैं इस आर्टिकल में उनकी सारी दिक्कतें दूर कर दी और आपकी ऑनलाइन क्लासेज के लिए मैंने कुछ ऐसे लैपटॉप से रिफंड किए हैं जो की काफी ज्यादा अच्छे हैं और जिनमें से एक लैपटॉप तो मैं खुद भी इस्तेमाल कर रहा हूं। 

ऐसे में काफी सारे लोगों की एक और समस्या होती होगी कि हम इन लैपटॉप्स को ऑनलाइन ऑर्डर करें या फिर ऑफलाइन मार्केट में बाय करें तो फिर मेरी आपसे रिक्वेस्ट है कि अगर आपके पास ऑनलाइन लेने की सुविधा है तो फिर आप उसे लैपटॉप को ऑनलाइन नहीं अपने घर पर आर्डर करने क्योंकि आपको इसका प्राइस काफी ज्यादा काम पड़ेगा क्योंकि यह लेटेस्ट लैपटॉप होते हैं और दुकानों पर पुराने लैपटॉप रखे जाते हैं और काफी महंगे मिलते हैं 

Conclusion – कौन सा Laptop आपके लिए सही है?

मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे द्वारा बताइए वह यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसके अंदर मैंने आपको समझाया कि आप लोगों के लिए कौन सा लैपटॉप ज्यादा बढ़िया है तो अगर आपको इसके बारे में सारी जानकारी  मिली हो तो फिर वापस आर्टिकल को अपने दोस्तों के पास शेयर जरूर करें क्योंकि उनको भी इस तरह के आर्टिकल की जरूरत है ,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top