Students के लिए Best Free Websites | Online पढ़ाई का स्मार्ट तरीका

अगर आप भी एक स्टूडेंट है और पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके पास काफी सारी समस्याएं होंगी कि आपको पढ़ाई कहां से करनी है और अगर हम अपनी पढ़ाई को Online करते हैं या फिर Offline करते हैं तो हमें क्या-क्या समस्याएं आती है और कौन सा तरीका हमारे लिए बेहतरीन होता है तो मैं आपको इसी बारे में बताने जा रहा हूं और साथ में ही आपको अगर ऑनलाइन पढ़ाई करनी है तो Free Websites for Students to Study Online के बारे में जानकारी देने जा रहा हूं 

General Learning Websites

अगर आप एक Normal Person है जो कि किसी फील्ड में स्पेशलाइजेशन नहीं है और नॉर्मल पढ़ना चाहते हैं तो आपके लिए काफी सारे ऐसे प्लेटफार्म में जो कि आपकी जानकारी को और भी ज्यादा बढ़ाएंगे और साथ में ही आप अगर ऑनलाइन चैनलों का साथ लेंगे तो फिर आपको और आपकी नॉलेज में काफी ज्यादा इजाफा होगा। तो मैं आपको कुछ ऐसे चैनल के बारे में बता रहे जा रहा हूं कि अगर आप जनरल नॉलेज के लिए किसी भी चैनल को पढ़ना चाहते हैं तो किस चैनल को आपको देखना चाहिए। 

Khan Academy

खान एकेडमी एक बहुत ही पॉपुलर इंसान जिनके नाम खान सर है उनकी है और आजकल खान सर काफी ज्यादा चर्चा में हो रहते हैं क्योंकि वह भारत में फ्री में एजुकेशन दे रहे हैं और अगर पैसे ले रहे हैं तो वह बहुत ही ज्यादा कम पैसे ले रहे हैं और उनका कंटेंट ऐसा है कि अगर एक बार कोई आदमी उनकी वीडियो को देख ले तो फिर वह उनका फैन हो जाए और उसके दिमाग से कभी वह चीज नहीं निकाल पाती हैं। 

तो फ्री में ऐसे काफी सारी वीडियो है जो की खान सर की खान एकेडमी पर पड़ी है आप उनको देख सकते हैं और अपने नॉलेज में इजाफा कर सकते हैं 

Coursera Free Courses

भारत में ऑनलाइन टीचिंग का क्रेज काफी ज्यादा तेजी से बड़ा है तो ऐसे में कोर्सरा पर काफी सारी फ्री कोर्सेज है जो कि आपको करने चाहिए आप लोग कोर्सरा की वेबसाइट को ओपन करिए जहां पर आपको तरह-तरह के कोर्स देखने को मिल जाएंगे जो की वेल एजुकेटेड लोगों के द्वारा बनाए गए होते हैं और आपको कंप्लीट करने के बाद एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है उसमें से काफी सारे कोर्स फ्री होते हैं तो आपको फ्री कोर्सेज को हंड्रेड परसेंट जरूर करना चाहिए क्योंकि आपको फ्री में ही काफी सारी एजुकेशन मिल रही है। 

ऐसे में अगर आप लोग इस टाइप के कोर्स को ऑफलाइन मार्केट में देखने जाएंगे तो आपको कम से कम हजार रुपए देने पड़ सकते हैं परंतु यहां आपको फ्री में सर्टिफिकेट भी मिलेगा और साथ में ही ऑथेंटिक नॉलेज भी दी जाएगी। 

Technical Learning Websites

अगर आप एक स्टूडेंट है और टेक्निकल लर्निंग सीखना चाहते हैं और ऐसे में आपके पास पैसे कम है क्योंकि जब भी हम ऑफलाइन मार्केट में कोडिंग या टेक्निकल चीज सीखना चाहते हैं तो हमें काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं यह पैसे लगभग ₹30000 से लेकर ₹50000 तक हो सकते हैं। 

ऐसे में आपके पास काफी सारे ऑनलाइन ऐसे प्लेटफार्म है जहां पर आप फ्री में भी इन सारी चीजों को सीख सकते हैं बस आपको थोड़े से एफर्ट्स डालने हैं और एक्स्ट्रा मेहनत कर रही है तो फिर आप इन सारी चीजों को घर बैठे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से आसानी से सीख सकते हैं। 

जिसमें से कुछ ऐसी वेबसाइट है जो कि आपको सारा कंटेंट बहुत ही अच्छा और वेल्मिंटन तरीके से देती हैं और यह सब बिल्कुल फ्री होता है तो आप इन वेबसाइट को अच्छे तरीके से विकसित करें और इन पर अपना टाइम दे और नई-नई चीजों को हर दिन सीखें। 

W3Schools

W3Schools भारत की बहुत ही प्रचलित वेबसाइट है यहां पर आपको कोडिंग से रिलेटेड सारे क्वेश्चंस के डाउट मिल जाएंगे और यहां पर आप कोडिंग कोई सी भी लैंग्वेज आराम से सरल भाषा में सीख सकते हैं यहां पर आपको प्रेक्टिस सेट भी देखने को मिलेंगे जहां पर आप एक बार सीखने के बाद उनका रिवीजन भी कर सकते हैं काफी सारे फीचर्स यहां पर फ्री में दिए जाते हैं तो आप एक बार इस वेबसाइट पर जाकर ट्रायल जरूर लें और अपनी नॉलेज को बढ़ाएं। 

GeeksforGeeks 

अगर आपको डाटा साइंस या फिर टेक्निकल नॉलेज लेनी है तो फिर आप GeeksforGeeks पर टेक्निकल नॉलेज ले सकते हैं यहां पर आपको काफी सारे मैथर्ड को सिखाया जाता है और नई-नहीं टेक्नोलॉजी को काफी सरल भाषा में बताया जाता है। 

इस वेबसाइट पर आप कम्युनिटी में ज्वाइन होकर बड़े-बड़े कोडर और साइंटिस्ट से बात कर सकते हैं और उनके साथ किसी भी प्रोजेक्ट को दान कर सकते हैं यहां पर आपको अलग-अलग नहीं टेक्नोलॉजी को सिखाया जाता है और आप यहां पर अगर थोड़ा सा टाइम देंगे तो आप बहुत कुछ सीख सकते हैं

Best Competitive Exam Websites 2025

अगर आप एक सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए काफी सारे ऐसे प्लेटफार्म है जो कि आपको फ्री में कंटेंट देते हैं और आप उनकी मदद से अपनी तैयारी को एक नया बूस्ट दे सकते हैं और अपनी प्रेक्टिस बढ़ा सकते हैं ऐसे में मैं आपके लिए कुछ वेबसाइट दिखाई है जो कि आप नीचे देख सकते हैं

GradeUp

यह एक एजुकेशन प्लेटफार्म है जहां पर आपको तरह-तरह के कोर्स देखने को मिलेगी यहां पर कुछ कोर्स फ्री भी है और कुछ पैसे देकर खरीद भी सकते हैं यहां पर वह कोर्स काफी कम कीमत पर मिलते हैं और यहां पर आपको बेस्ट एजुकेटर देखने को मिलेंगे। 

यहां आप साथ में ही नए-नए टॉपिक की प्रैक्टिस भी कर सकते हैं मान लीजिए आपने अभी कोई टॉपिक पढ़ा और आपको उसके क्वेश्चन सेट लगते हैं तो फिर आप यहां पर काफी सारे ऑप्शंस में जाकर उन में क्वेश्चंस लगा सकते हैं 

Testbook

इसी तरह का प्लेटफार्म टेक्सबुक है यह एक फ्री प्लेटफार्म है जहां पर आप लोग काफी सारे टेस्ट को फ्री में लगा सकते हैं साथ में ही आपको जब भी आप टेस्ट लगाएंगे तो फिर अगर आपको क्वेश्चन में कोई भी दिक्कत आती है तो वहां आपको सारी डिटेल्स दी जाती है और फ्री में सारे सॉल्यूशन मिल जाते हैं। 

अगर आप एक गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो मेरी आपसे राय है कि आप एक बार टेक्स्ट बुक जरूर इस्तेमाल करें क्योंकि यहां पर आपको इस्तेमाल करने के बाद पता पड़ेगा कि यह कितना जरूरी है। 

Conclusion – सही Platform चुनना क्यों जरूरी है

आखिर में मैं आपको यही बताना चाहूंगा कि एक सही प्लेटफॉर्म क्यों जरूरी है जब मैं अपनी तैयारी शुरू करी थी तो फिर मुझे पता ही नहीं था कि मुझे सही तरीका क्या है तैयारी करने का और मुझे कहां से तैयारी करनी चाहिए और Best Study Tips for Exam Preparation क्या होनी चाहिए, परंतु काफी सारी रिसर्च करने के बाद मैं इन वेबसाइट को खोजा है और ऐसे ही आपके पास काफी तरीके आ चुके हैं जिनकी मदद से आप लोग अपनी तैयारी में बहुत ही ज्यादा इंप्रूवमेंट कर सकते हैं तो ऐसे में आपके पास सही अप्रोच होना बहुत जरूरी है। 

अगर आपको एजुकेशन से रिलेटेड किसी भी तरह की समस्या आ रही हो तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top