Himachal Pradesh Backpacking Trip :- हिमाचल प्रदेश से काफी खूबसूरत और ड्रीम डेस्टिनेशन है यहां आपको बर्फ से ढके पहाड़ रिवर साइड व्यू ब्यूटीफुल कैफे और ओल्ड कलर देखने को मिलेगा यह एक सोलो ट्रैवलर और जिसको नेचर से प्यार है उसके लिए जन्नत से काम नहीं है तो आज के पोस्ट के अंदर मैं आपसे बात करूंगा कि क्या सच में ₹5000 से काम में हिमाचल की ट्रिप करना संभव है (Backpacking Trip to Himachal: ₹5000 से कम में Possible है?) या फिर नहीं और अगर है तो फिर हम कैसे हिमाचल ट्रिप कर सकते हैं
Backpacking Trip इतना सस्ता क्यों होता है?
अभी के समय Backpacking Trip एक काफी अच्छा तरीका है काम रुपए में घूमने का क्योंकि हम अकेले ट्रैवल करते हैं तो हमें ज्यादा खर्चा नहीं होता है और साथ में ही हमारे लिए हॉस्टल या फिर डम बेड जैसी सुविधाएं उपलब्ध है जो कि आपको 300 से ₹500 पर बेड एक रात के लिए मिल जाएगा जो की काफी ज्यादा की Cheap है
साथ में ही आप ट्रैवलिंग के लिए शेयर टैक्सी या फिर लोकल बस का इस्तेमाल करें आपको काफी सस्ता पड़ेगा खाना खाने के लिए आप स्ट्रीट फूड या फिर लोकल ढाबाव को ट्राई करें जहां पर आपको वहां की ऑथेंटिसिटी और वहां का लोकल खाना भी खाने को मिलेगा
आसपास घूमने के लिए आप फ्री प्लेस को ट्राई करें जो की काफी ज्यादा कम खर्चे वाली होती है आपको सिर्फ आने जाने का खर्चा होता है साथ में ही अगर आपके पास कोई ऐसी जगह है जहां पर थोड़े बहुत पैसे लगते भी है तो आप जरुर विजिट करें ज्यादा खर्चा नहीं होगा
₹5000 के भीतर कौन सा डेस्टिनेशन चुने?
अगर आप हिमाचल ₹5000 से काम में घूमना चाहते हैं तो आपके पास काफी सारे ऑप्शंस हैं जैसे कि आप लोग कल जा सकते हैं यह बैकपैकर्स का हब कहा जाता है यहां पर आपको काफी सारे बैकपैकर्स देखने को मिलेंगे जो की सोलो ट्रैवलिंग करते हैं
Jibhi & Tirthan Valley काफी अच्छी जगह है जिसकी ऊपर मैंने ऑलरेडी आर्टिकल लिखा हुआ है जहां पर आप घूम सकते हैं और यह काफी सस्ता है और काफी सारे लोग यहां पर जाते हैं परंतु यहां ज्यादा भीड़ नहीं होती है
धर्मशाला एक काफी सुंदर जगह है यहां पर भी आप सोलो जा सकते हैं और यहां आप सस्ते में रह सकते हैं खाना खा सकते हैं, यह काफी सुंदर जगह है जहां के आसपास काफी सारी घूमने की जगह हैं आप बहुत ही आराम से आसपास की जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं
Delhi से Himachal कैसे जाये?
दिल्ली से हिमाचल जाने के काफी सारे रास्ते हैं और मैं आपको सारे पॉसिबल रास्ते जिसे आप सस्ते से सस्ते में पहुंच सके वह सब बताने जा रहा हूं
बस से –
- Delhi से Bhuntar (Kasol/Jibhi के लिए) – वॉल्वो बस: ₹900–₹1200
- Delhi से Dharamshala – ₹800–₹1000
- Delhi से Manali – ₹900–₹1300
हिमाचल में रुकने के लिए सस्ती जगह
आप सोलो ट्रैवलिंग करते हैं और आपको सस्ती जगह पर रुकना है तो आप लोग हॉस्टल का सहारा दे सकते हैं जहां आपको एक रात का खर्चा 400 से ₹500 का पड़ेगा और यह काफी ज्यादा रीजनेबल है
Read Also:- AI Videos से पैसे कैसे कमाएं? (Complete Guide)
दिल्ली से हिमाचल और हिमाचल से दिल्ली पूरा खर्चा
नीचे मैंने आपको एक चार्ट की मदद से समझाया है कि आपको दिल्ली से हिमाचल जाने में और हिमाचल से वापस दिल्ली आने में और रहने में कितना खर्चा होगा सारी जानकारी मैंने आपको चार्ट में बताई है
₹5000 में 4 दिन की प्लानिंग (Kasol/Jibhi Example)
- खर्च का प्रकार अनुमानित कीमत
- बस (Delhi से Bhuntar, रिटर्न) ₹1800
- लोकल ट्रांसपोर्ट ₹400
- हॉस्टल स्टे (3 नाइट) ₹1500
- फूड ₹1000
- कुल मिलाकर ₹4700
क्या ₹5000 में बैक पैकिंग ट्रिप संभव है?
जी हां दोस्तों ₹5000 के भीतर बैक पैकिंग ट्रिप संभव है और मैं आपके ऊपर इसके बारे में पूरी जानकारी दी है और बताया है कि किस तरीके से आप लोग दिल्ली से हिमाचल बैकपैकिंग ट्रिप के माध्यम से जा सकते हैं