2025 में फोटो एडिटिंग का तरीका पूरी तरीके से बदल गया है आज के समय AI Photo Editing Apps ने पूरी मार्केट कैप्चर कर ली है आज के समय अगर आप लोग किसी फोटो को परफेक्ट एडिटिंग करना चाहते हैं तो आप ए की मदद से चुटकियों में कर सकते हैं चाहे आपको बैकग्राउंड हटाना हो इमेज को छोटा बड़ा करना हो और भी काफी सारे लुक्स को आप कुछ ही सेकंड में कर सकते हैं
AI Photo Editing क्यों Popular हो गया है?
आज से कुछ साल पहले तक AI को कोई जानता भी नहीं था परंतु आज के समय AI काफी ज्यादा पॉपुलर बन रहा है और साथ में ही आई के जरिए से फोटो एडिटिंग भी काफी ज्यादा प्रचलित में आ चुका है क्योंकि यह घंटा घंटा को कम कुछ ही सैकड़ो में कर देता है तो ऐसे में पैसे और टाइम दोनों की बचत हो रही है
AI Photo Editing पॉपुलर होने की कुछ मुख्ता कारण है जो कि इस प्रकार हैं
- automatic editing
- fast result
- advance feature
- no professional skills required
2025 के Best Free AI Photo Editing Apps
अगर आप Best Free AI Photo Editing Apps ढूंढ रहे हैं तो मैं आपके लिए कुछ ऐसे फ्री टूल्स कलेक्ट करें हैं जो कि आप लोग इस्तेमाल कर सकते हैं
1. Canva
यह काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है जो कि आप वेब ब्राउज़र से भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके अंदर आपको powerful AI देखने के लिए मिलता है जहां से आप अपने फोटो को कुछ ही सेकेंड्स के अंदर एडिटिंग कर सकते हैं और आप अपने फोटो को प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं
आप इसकी मदद से बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हैं, कलर चेंज कर सकते हैं, बैकग्राउंड से अनवांटेड एलिमेंट्स को हटा सकते हैं और भी काफी सारे ऐसे फीचर्स हैं जो कि आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के बाद ही जानेंगे
2. Fotor
यह भी यह काफी प्रचलित एप्लीकेशन है जो की full artificial intelligence based है इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना काफी ज्यादा सिंपल है और आप इसका फ्री वर्जन इस्तेमाल करके काफी सारे कम्स को बहुत ही फास्ट तरीके से कर सकते हैं अगर आपको किसी फोटो को पोट्रेट मॉड में बढ़ता है तो भी बना सकते हैं और आपके यहां पर बेसिक्स से लेकर एडवांस सारे फीचर्स मिलेंगे
3. Pixlr
ट्रैफिक बेसिक एडिटिंग के लिए टूल देख रहे हैं तो यह एक काफी अच्छा टूल है जो कि आपको काफी सारे आई फिल्टर और बैकग्राउंड डिस्पले रिप्लेसमेंट के साथ मिलता है
अभी के समय अगर आपका फोन काफी लो क्वालिटी का है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह काफी अच्छी एप्लीकेशन है जो की स्मूथ से आपका फोन में चलेगी
2025 के Best Paid AI Photo Editing Apps
अगर आप एक प्रोफेशनल एडिटिंग वाले टूल चाहते हैं तो आपके लिए यह पेट टूल हैं जो कि मैं आपके लिए लिस्ट तैयार करी है
1. Adobe Photoshop (AI Powered)
अगर आप एक सबसे बढ़िया और सबसे अच्छा AI टूल इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Adobe Photoshop उससे बेहतर कुछ नहीं है क्योंकि यह एक काफी प्रीमियम और काफी भरोसेमंद एप्लीकेशन है जो कि आपको दुनिया भर के फीचर्स देता है और साथ में अगर आप AI वाला वर्जन लेते हैं तो आप हर काम को चुटकियों में कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको काफी बढ़िया-बढ़िया फीचर्स मिलेंगे
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको $20.99/महीना से शुरू करना पड़ेगा यह इसका सबसे छोटा प्लान है
2. Remove.bg (Premium)
Remove.bg यह काफी बढ़िया टूल है अगर आप अपने फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते हैं और साथ में ही सिंपल सी छोटी-मोटी एडिटिंग करना चाहते हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और अभी के समय यह Remove.bg (Premium) के साथ आ रहा है जो कि आपको एडवांस फीचर भी प्रदान करता है
इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आपको Pay-per-image या मासिक प्लान लेना पड़ेगा जो कि आप अपने स्वाधित के हिसाब से ले सकते हैं
AI Photo Editing का भविष्य
जैसा कि हम सब लोग जानते हैं कि आज के समय हर चीजों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है तो ऐसे में हमको भी समय के साथ अपने आप को अपग्रेड करना चाहिए
AI Photo Editing का भविष्य भी काफी ज्यादा बढ़िया होने वाला है क्योंकि यह हमारा काफी सारा टाइम बचाएगी और नैनी टेक्नोलॉजी को सीखने की जरूरत नहीं होगी और कुछ ही समय में हमारा काम हो जाएगा
निष्कर्ष: 2025 में कौन सा AI Photo Editor बेस्ट है?
अगर आप फ्री ऑप्शन चाहते हैं तो Canva और Pixlr बेस्ट हैं। प्रोफेशनल्स के लिए Adobe Photoshop और Luminar Neo सबसे अच्छे पेड ऑप्शंस हैं।