जेजू आईलैंड Travel Guide 2025 in Hindi | India to Jeju Itinerary, Food, Budget & Best Places

जेजू आईलैंड दक्षिण कोरिया का एक काफी प्रसिद्ध दीप है और अभी के समय भारतीयों के लिए यह वीजा फ्री है तो चलिए जानते हैं कि अगर आप भारत से जेजू आईलैंड हनीमून मनाने या फिर घूमने जा रहे हैं तो आप किस तरीके से जा सकते हैं और पूरी जर्नी का मजा कैसे उठा सकते हैं 

जेजू आईलैंड दक्षिण कोरिया का सबसे बड़ा दीप है और इसे दक्षिण कोरिया ने प्राकृतिक धर्म घोषित कर दिया है भारतीय लोगों के लिए सबसे खुशी की बात यह है कि भारत के निवासियों को भारत पासपोर्ट के जरिए 30 दिनों तक बिना वीजा के यहां पर घूम सकते हैं

तो चलिए मैं आपके लिए बताने जा रहा हूं कि कैसे आप इंडिया से हुए आयरलैंड का प्लान बना सकते हैं और इसके लिए आपको क्या-क्या requirement की जरूरत होगी

भारत से जेजू कैसे पहुंचे? पूरी ट्रैवल गाइड

अगर आप भारत से जीजू आइलैंड जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए और साथ में ही भारत से कोई भी डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है आपको सबसे पहले सियोल के लिए फ्लाइट बुक कर रही होगी सवाल पहुंचने के बाद आपको वहां से डोमेस्टिक फ्लाइट के जरिए जीजू पहुंचना होगा 

वीजा जानकारी (Visa Information)

भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि जीजू दीपक 30 दिनों तक वीजा फ्री एक्सेस है हालांकि आपको यह एक्सेस सिर्फ जीजू दीप के लिए ही मिलता है अगर आप कोरिया की मुख्य भूमि पर जाना चाहते हैं तो आपको टूरिस्ट वीजा की जरूरत पड़ेगी

मैं आपके लिए इसके बारे में पूरा डिटेल आर्टिकल लिखा हुआ है कि आप टूरिस्ट वीजा किस तरीके से अप्लाई कर सकते हैं

जेजू घूमने का सही समय और खर्च 

अभी के समय जेजू आईलैंड पर भीड़ खट्टा होनी शुरू हो गई है क्योंकि यह मानसून का मौसम है और यहां पर मानसून में अलग ही मजा आता है अगर आप भारत से जीजू आइलैंड घूमने के लिए जाते हैं तो आपको समय के अनुसार ही जाना चाहिए जैसे कि अगर आप मार्च या मैं में जाते हैं तो आपके यहां पर सुहावना मौसम देखने को मिलेगा

यदि आप सितंबर से अक्टूबर नवंबर में जाते हैं तो आपको मध्यम मध्यम धूप देखने को मिलेगी जो कि आपको बहुत ही सुकून देगी

अगर आप यहां पर बर्फबारी देखना चाहते हैं तो आपको दिसंबर से लेकर फरवरी के बीच में जाना चाहिए जहां पर आपको यहां पर स्नोफॉल और बर्फ भी देख सकते हैं

Real Also :- JIBHI Budget Trip Guide

जेजू आईलैंड जाने का खर्चा

  • फ्लाइट्स (Return): भारत-सियोल-भारत + डोमेस्टिक: ₹55,000 – ₹75,000 प्रति व्यक्ति
  • होटल (मिड-रेंज): ₹4,000 – ₹7,000 प्रति रात
  • भोजन: ₹1,500 – ₹2,500 प्रति व्यक्ति प्रतिदिन
  • (कार रेंटल/बस): ₹2,500 – ₹4,000 प्रतिदिन
  • कुल अनुमान: ₹1,20,000 – ₹1,80,000 प्रति व्यक्ति

निष्कर्ष

जीजू आईलैंड नए-नए कपल्स के लिए काफी शानदार जगह है जहां पर आप घूमने जा सकते हैं और अपना हनीमून भी बना सकते हैं साथ में या भारतीय के लिए वीजा फ्री एंट्री है जो कि इसे और भी ज्यादा आकर्षित बनता है

अगर आप थोड़ा सा प्लान करके जाएंगे तो आप यह खर्चा कम भी कर सकते हैं साथ में ही आपको Itinerary बनाकर मैं दे सकता हूं

अगर आपको मेरे द्वारा itinerary चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं या फिर हमारी ईमेल आईडी पर संपर्क करें मैं जल्दी से आपके लिए एक नई itinerary बनाने की कोशिश करूंगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top