QR Code क्या है और इसे Free में कैसे बनाएं? Complete Guide

QR Code आज के समय डिजिटल दुनिया का ‘छुपा रुस्तम ‘ है क्युकी QR Code अपने भीतर काफी जानकारी को कलेक्ट करके रख सकता है और यह दिखने में भी बहुत सिंपल सा होता है। आपने देखा होगा एक Square छोटा सा बॉक्स जिसमे काले और सफ़ेद रंग की डिज़ाइन होती है इसी को हूँ QR Code कहते है आज कल QR Code हर जगह पर नज़र आता है जैसे बिल पर , रेस्टोरेंट में, पैकेजिंग में क्युकी यह काफी पोवरफुल्ल है, चलो आपको में समझाता हु की यह इतना वायरल क्यों है। 

QR Code Kya Hota Hai? 

QR Code का मतलब Quick Response Code है यह एक 2D मैट्रिक्स Barcode है इसका एक ओल्ड वर्शन भी होता था जिसको अपना सुपरमार्केट के प्रोडक्ट पर देखा होगा वह पर हर प्रोडक्ट पर horizontally लाइन होती थी और उनमे नंबर को स्टोर किया जाता था। 

QR Code उसी का एक एडवांस version है इसमें डाटा horizontally (left-right) aur vertically (up-down) स्टोर होता है।  इसलिए इसको 2D Barcode कहते है। 

इसमें आप किसी भी भाषा, नंबर, अल्फाबेट में डाटा स्टोर कर सकते है। और इसकी डाटा को स्टोर करने की कैपेसिटी भी बहुत है यह एक बार में maximum 7089 characters को Store कर सकता है। 

Apna Personal QR Code Free Mein Kaise Banaye? (Step-by-Step Guide)

अपना खुद का क्यूआर कोड बनाना बहुत आसान है कोई भी बिना टेक्निकल नॉलेज के अपना कर कोड बन सकता है मैं आपको कुछ बेस्ट फ्री टूल्स बताता हूं आप उनका इस्तेमाल कर कोड बनाने के लिए कर सकते हैं

  • Website Visit karo: qrcode-monkey.com ya qrstuff.com
  • अब आपको वहां कंटेंट टाइप सीलेक्ट करना है कि आप किस किस चीज के लिए QR Code बनाना चाहते हैं
  • अगर आप अपनी वेबसाइट का क्यूआर कोड बनाना चाहते हैं तो आप अपनी वेबसाइट का लिंक वहां पर सेलेक्ट करके पेस्ट करते हैं और जेनरेट QR Code पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक कर कोड आ जाएगा जहां पर अगर कोई QR Code स्कैन करेगा तो आपकी वेबसाइट खुल जाएगी। 

अगर आप किसी को कोई मैसेज भेजना चाहते हैं तो वह मैसेज टाइप करो और QR Code को जनरेट कर लो 

अगर आप अपने व्हाट्सएप नंबर को QR Code में बदलना चाहते हैं, तो आपको अपना व्हाट्सएप नंबर वहां पर डाल देना है और यह उसको क्यूआर कोड में बदल देगा जहां पर जहां पर कोई भी उसे को स्कैन करेगा तो आपका व्हाट्सएप्प खुल जाएगा। 

आप अपने QR Code को कस्टमाइज्ड भी कर सकते हैं अगर आप अपना कलर चेंज करना चाहते हैं तो चेंज कर सकते हैं फोंट स्टाइल भी बदल सकते हैं अपनी मर्जी का कोई भी काम कलर उसमें कर सकते हैं। 

Thoda और Unique: QR Codes के Interesting Uses

आप लोग QR Codes को सीमित मत रखिए उसको अनलिमिटेड तरीकों से इस्तेमाल करना सीखिए तो मैं आपको अब वही तरीके बताने जा रहा हूं अगर आप उन तरीकों का इस्तेमाल करेंगे तो आप लोग अपनी प्रोडक्टिविटी को बहुत ही नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते हैं

1 . डिजिटल बिजनेस कार्ड:- अगर आपका कोई बिजनेस है तो आप अपने बिजनेस के लिए डिजिटल बिजनेस कार्ड बना सकते हैं और उसे कार्ड को QR Codesकी फॉर्मेट में बदल सकते हैं, जब भी कोई भी परसों आपके उसकी ओर कोड को स्कैन करेगा तो आपका बिजनेस कार्ड खुल जाएगा यह काफी यूनिक मेथड है जहां पर आप लोगों को अट्रैक्ट कर सकते हो। 

2 . Resume QR Codes :- अब आप अपने Resume को QR Codes में बदल सकते हैं और जब भी आपको किसी भी अपना Resume भेजना है तो आप अपना QR Codes दिखा दो वह उसको स्कैन करके आपका रिज्यूम देख लेगा। 

3 . Restaurant Menu:- अगर आप किसी रेस्टोरेंट के मालिक हैं और आपके पास लंबा चौड़ा मेनू है जहां पर सारी खाने की डिटेल्स रहती है तो आप उसे डिटेल्स को कर कोड की फॉर्मेट में बदल सकते हैं और हर टेबल पर एक कर कोड लगा दीजिए कोई भी कस्टमर आएगा और उसे कर कोड को स्कैन करेगा तो उसके सामने सारे खाने की आइटम दिख जाएंगे। 

इस तरीके को काफी सारे रेस्टोरेंट ओनर इस्तेमाल कर रहे हैं और यह काफी यूनिक लगता है और कस्टमर अट्रैक्ट हो जाते हैं। 

Final Words 

QR Codes यह कैसा रास्ता है जो की ऑफलाइन दुनिया को ऑनलाइन दुनिया से जोड़ता है तो अगर आप भी ऑनलाइन दुनिया से जुड़ना चाहते हैं तो यह एक नया कदम है जहां मैं आपको बताया कि कैसे आप अपने बिजनेस और अन्य तरीकों के लिए QR Codes बना सकते हैं और अपनी जिंदगी में उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top