Kerala Budget Trip :- अगर आप भी केरला घूमना चाहते हैं और आपके पास ₹10000 का बजट है तो आप लोग बहुत ही आराम से पूरे केरल को विकसित कर सकते हैं जिसमें आप रहने के लिए, खाना और घूमने सारी चीज मैंने कर करी है। तो चलिए आपको बताता हूं कि आपके लिए बेस्ट प्लान क्या हो सकता है और बेस्ट टिप्स इस पोस्ट में मिलेगी।
Kerala में 7 Days Budget Trip कैसे Plan करें? | Complete Guide 2025
केरल एक काफी अच्छी और अट्रैक्टिव जगह है घूमने के लिए अगर आप पहली बार करेला घूमने जा रहे हैं तो आप लोग के पास पूरी बजट गाइड होनी चाहिए। केरल को “God’s Own Country” भी कहा जाता है क्योंकि यह यहां की बेटी को रिप्रेजेंट करता है।
केरल घूमने क्यों जाएं?
वैसे तो इंडिया में घूमने की जगह बहुत सारी है परंतु आप केरल ही क्यों जाएं इसके काफी सारे रीजन है, आपके यहां पर हाउस बोर्ड का एक्सपीरियंस मिलेगा जो की और कहीं भी नहीं मिलता है साथ में ही आपके यहां पर काफी सारे टी गार्डन भी मिलेंगे और ग्रीन पहाड़ियां मिलेगी।
यह सारी चीज केरल के अलावा और कहीं भी नहीं मिलेगी साथ में ही आपको सस्ता ट्रांसपोर्टेशन और लोकल फूड मिलेगा जो की काफी आपको रोमांस प्रदान कर देगा
केरल बजट ट्रिप Tips
अगर आप केरल आते हैं तो आपको किस तरीके से कम खर्च करना है, आप लोग कोशिश करें कि लोकल ट्रैवल ही करें मान को आप किसी बस में ट्रैवल करते हैं तो आपको बहुत ही काम में सारी जगह ट्रैवल हो जाएगी।
लोकल फूड्स का इस्तेमाल करें क्योंकि काफी सारे रेस्टोरेंट बहुत ज्यादा महंगे होते हैं तो ऐसे में हमारा बजट ओवर हो सकता है
टोटल खर्चा कितना होगा
Total Estimated Budget (Per Person)
- Expense Cost (₹)
- Travel (Train + Bus) ₹2,000
- Stay (6 Nights) ₹4,500
- Food ₹2,000
- Activities (Houseboat + Entry) ₹1,500
- Total ₹10,000 – ₹11,000
Kerala में Budget Stay Options
मेरे नीचे आपको कुछ ऐसे बजट स्टेज बताए हैं जो कि आप अगर सोलो आ रहे हैं तो आप इनको प्रेफर कर सकते हैं क्योंकि यह काफी ज्यादा पोर्टेबल है और यहां आपके यहां पर बेस्ट फैसिलिटी मिलेगी
- Zostel (Kochi, Alleppey, Varkala) – ₹600 onwards
- goSTOPS Hostels – ₹700 onwards
- Airbnb Homestays – ₹800 onwards
Read:- Backpacking Trip to Himachal: ₹5000 से कम में Possible है?
Final – Kerala Budget Trip
अगर आप केरला घूमना चाहते हैं और आपका प्लान स्मार्ट तरीके से बना हुआ है तो आप ₹10000 की भीतर ही केरल को पूरी तरीके से घूम सकते हैं और अच्छा-अच्छा खाना भी खा सकते हैं साथ में ही आपको बेहतरीन स्टेज में रख सकती है